?????? ?? ????? ?? ?? ?????

बिहारी की हत्या कर शव फेंकासंवाददाता, साहिबगंजजिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कलुआ पुल के पास एक 35 वर्षीय युवक बिहारी मंडल की हत्या कर अपराधियों ने शव को धान के खेत में फेंक दिया. सोमवार शाम पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:44 PM

बिहारी की हत्या कर शव फेंकासंवाददाता, साहिबगंजजिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कलुआ पुल के पास एक 35 वर्षीय युवक बिहारी मंडल की हत्या कर अपराधियों ने शव को धान के खेत में फेंक दिया. सोमवार शाम पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहारी मंडल रविवार शाम से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. किसी ने खबर दी कि बिहारी का शव कलुआ पुल के पास धान के खेत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि शव के गर्दन में चोट है व मुड़ा हुआ है, शरीर पर भी कई जख्म के निशान है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. उधर बिहारी के परिवार में मातम का माहौल फैल गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह मजदूरी का काम करता था व उसकी कमाई से घर चलता था. उसके दो बच्चे व पत्नी हैं. हालांकि हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version