आक्रोशितों ने गाड़ी में लगायी आग

बोरियो : बोरियो-बरहेट मुख्य मार्ग पर तेलो के मिनी ग्राम के पास मंगलवार की संध्या चार बजे मैजिक गाड़ी जेएच 17 ई 6094 असंतुलित हो कर पलट गयी. जिसमें सवार कमोती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:34 AM
बोरियो : बोरियो-बरहेट मुख्य मार्ग पर तेलो के मिनी ग्राम के पास मंगलवार की संध्या चार बजे मैजिक गाड़ी जेएच 17 ई 6094 असंतुलित हो कर पलट गयी. जिसमें सवार कमोती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवारी उरांव ने किया. कमोती देवी ने बताया कि गाड़ी ओवर लोड थी. बस से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी.
आग के हवाले मैजिक
घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने मैजिक को आग के हवाले कर दिया. जिससे गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. सूचना पर थाना प्रभारी एलबी प्रसाद , सअनि कन्हैया शर्मा, नंदकिशोर सिंह के साथ जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग को किसी तरह बुझाया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version