profilePicture

धनतेरस आज, बाजार तैयार

बाजार में आज जुटेगी खरीदारों की भीड़प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:59 AM

बाजार में आज जुटेगी खरीदारों की भीड़

साहिबगंज : दीपों का त्योहार दीपावली तीन नवंबर रविवार को है. दीपावली की तैयारी अंतिम दौर में है. घरों की साफसफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य जारी है. बाजारों में भी जमकर खरीदारी की जा रही है.

बरहरवा/पतना : धनतेरस को लेकर बाजारों में दुकानें सजधज कर तैयार हो गयी है. बाजारों में वर्तन दुकान, ज्वेलर्स, फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिक्स,पटाखे,गणोशलक्ष्मी की मूर्तियां, चुकिया आदि की दुकानें पूरी तरह से ग्राहकों के लिये तैयार है.

वर्तन व्यवसायी पायल वर्तन भंडार के मालिक जयचांद दास का कहना है कि इस वर्ष पीतल के वर्तन, सूप, फूलडाली, मंदिर,थाली अत्यादि का दाम 500 से 780 रुपये प्रति किलो तक है.

वहीं कांसा के वर्तन 890 से 960 रुपये तक स्टेनलेश स्टील के वर्तन 250 से 600 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में आयरन 500 से 1200 रुपये, हीटर 800 से 1900 रुपये तक एलसीडी एलक्ष्डी टीवी 5000 से 40000 रुपये तक फ्रिज 8000 से 22000 तक, वासिंग मशीन 7000 से 13000 तक में उपलब्ध है. इसके अलावे अन्य दुकानदार अपनेअपने प्रोडक्ट पर तरहतरह की स्कीम से ग्राहकों को लुभाने में लगे है.

Next Article

Exit mobile version