बरहरवा : हाटपाडा स्थित शिवानंद भगत के निवास पर चल रहे नन बैंकिंग कंपनी बंधन फाइनेनशियल का कार्यालय गुरुवार को पुन: खुल गया है. इस बात को लेकर बाजार में चर्चा गरम है.
बीते 24 अक्तूबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद राम व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल कुमार ने छापेमारी के बाद कंपनी के इस कार्यालय को सील कर दिया था.
पदाधिकारियों ने कंपनी के कागजात की भी मांग की थी. खबर है कि गुरुवार को कंपनी के कोलकाता से आये कर्मचारियों ने बीडीओ को आवश्यक कागजात दिखाये हैं. जिस पर बीडीओ कागजात को सही पाकर कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है.
उधर बीडीओ ने भी इस बात पर सहमति जतायी है कि कंपनी के कागजात सही पाये गये हैं. दूसरी ओर बाजार में इस बात की खूब चर्चा हो रही है. राजमहल के डीएसपी विजय ए कुजूर से इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि बंधन ग्रुप के कार्यालय को पुन: सील करने का निर्देश बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा को दिया गया है.
साथ ही बंधन ग्रुप के ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि एक तरफ बीडीओ कंपनी को कार्यालय खोलने की इजाजत दे रहे हैं उधर डीएसपी इसे पुन: सील करने की बात कह रहे हैं.