ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच कलवा पुल के समीप गुरुवार को अहले सुबह शौच कर लौट रहे कोदरजन्ना निवासी शेख अधिकारी उम्र 70 वर्ष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:59 AM

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच कलवा पुल के समीप गुरुवार को अहले सुबह शौच कर लौट रहे कोदरजन्ना निवासी शेख अधिकारी उम्र 70 वर्ष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.