न्यू मॉडल कॉलोनी बनेगा सकरीगली बाजार : डीसी

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के समदा नाला स्थित सकरीगली बाजार का विकास न्यू मॉडल कॉलोनी के रूप में बंदरगाह प्राधिकरण करने जा रहा है. जिसकी सड़कें 25 फीट चौड़ी और 250 स्ट्रीट सोलर लाइट से जगमगायेगी. उक्त बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने स्थापना दिवस की बैठक में कहा. श्री सिंह ने बताया कि सकरीबाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:58 AM
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के समदा नाला स्थित सकरीगली बाजार का विकास न्यू मॉडल कॉलोनी के रूप में बंदरगाह प्राधिकरण करने जा रहा है. जिसकी सड़कें 25 फीट चौड़ी और 250 स्ट्रीट सोलर लाइट से जगमगायेगी. उक्त बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने स्थापना दिवस की बैठक में कहा. श्री सिंह ने बताया कि सकरीबाजार को न्यू कॉलोनी के रूप में विकसित किया जायेगा. जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर आधारित होगी.
जिसमें सामुदायिक भवन मैरेज भवन भी शामिल होगा. इस कॉलोनी का विकास भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण करेगा. जिसकी सड़के कम से 25 फीट चौड़ी होगी और सड़कों पर लगभग 250 स्ट्रीट सोलर लाइट होंगे जो पूरे कॉलोनी के खूबसूरती में चार चांद लगायेंगे.