???? ?? ???? ????? ?? ???? ?? ?????

किसी को मिला कैंची तो किसी को कैमरा 05 नवंबर फोटो संख्या-06-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-मुखिया प्रत्याशियों के साथ बैठक निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, बरहरवापंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मुखिया निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विनोद राम ने प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया. इसमें कैमरा, टीबी, कैंची, हारमोनियम, नारियल आदि चुनाव चिह्न हैै. अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

किसी को मिला कैंची तो किसी को कैमरा 05 नवंबर फोटो संख्या-06-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-मुखिया प्रत्याशियों के साथ बैठक निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, बरहरवापंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मुखिया निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विनोद राम ने प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया. इसमें कैमरा, टीबी, कैंची, हारमोनियम, नारियल आदि चुनाव चिह्न हैै. अंचल परिसर में ही मुखिया प्रत्याशियों को प्रेक्षक भुजेंद्र बाश्की, जीवनारायण मंडल व निर्वाची पदाधिकारी विनोद राम ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया.वार्ड सदस्यों को नहीं मिल सका चुनाव चिह्नप्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों वार्ड उम्मीदवार चुनाव चिह्न लेने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. किंतु उन्हें निराशा हाथ लगी. चुनाव चिह्न का आवंटन पूरा नहीं होने के कारण प्रत्याशियों के बीच नहीं बांटा जा सका. इधर, वार्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सदानंद महतो ने बताया कि अल्फावेटीक ऑर्डर में चुनाव चिह्न सेट कर कुछ प्रत्याशियों को दिया गया है. शेष प्रत्याशियों को शुक्रवार को दे दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version