??? ::::: ????? ?? ????? ???? ????? ???????? ??????? ????????? : ?????????
ओके ::::: मतदान से पूर्व खाली बॉक्स दिखाएंगे पीठासीन पदाधिकारी : प्रशिक्षक राजमहल 5 नवम्बरफोटो है1- प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी […]
ओके ::::: मतदान से पूर्व खाली बॉक्स दिखाएंगे पीठासीन पदाधिकारी : प्रशिक्षक राजमहल 5 नवम्बरफोटो है1- प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी उपस्थित थे. माैके पर जिले से आये प्रशिक्षकों द्वारा जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षक उज्ज्वल बनर्जी ने कहा कि मतदान से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी मतदान एजेंट को खाली बॉक्स दिखायेंगे. वहीं दृष्टिहीन, नि:शक्त या शिथिलांग मतदाता की सहायता हेतु कोई भी 18 वर्ष से ऊपर के युवा मतदान केन्द्र आ सकते हैं. ऐसे व्यक्ति एक ही मतदाता के सहायक बन सकते हैं. मौके पर मास्टर ट्रेनर सरोज झा, जयंत दे, प्रशिक्षक रमेश झा, प्रियनाथ तिवारी, रमेश पासवान, असीत चौबे, अजीत दत्ता, मुबारक अली, राजकुमार साहा, वासुदेव यादव, हरिकिशोर सिंह, विनोद शंकर झा, अभीजीत कुमार, शेख सैयद अली सहित अन्य उपस्थित थे.