?????? ????? ?? ????? ??? ??? ????? ????? ???? ?? ???? ??????? ????? : ????????
पंचायत चुनाव के तीनों चरण में चुनाव कराये जाने को लेकर प्रशासन तैयार : उपायुक्त 05 नवंबरफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते उपायुक्त व एसपी.संवाददाता, पाकुड़पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभागर कक्ष में उपायुक्त सुलसे बखला व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर […]
पंचायत चुनाव के तीनों चरण में चुनाव कराये जाने को लेकर प्रशासन तैयार : उपायुक्त 05 नवंबरफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते उपायुक्त व एसपी.संवाददाता, पाकुड़पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभागर कक्ष में उपायुक्त सुलसे बखला व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण में चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी दिया. मौके पर उपायुक्त श्री बखला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में पाकुड़ प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 1295 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. जिसमें 95 अभ्यर्थियों का प्रपत्र को अस्वीकृत किया गया. जबकि 51 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. नाम वापसी के पश्चात मैदान में वार्ड सदस्य 1030 हैं, जबकि निर्विरोध 119 वार्ड सदस्य का चयन किया गया है. मुखिया पद के लिए 197 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था. जिसमें 15 के प्रपत्र अस्वीकृत हुए हैं. जबकि 18 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. चुनाव मैदान में 163 प्रत्याशी हैं, जबकि एक प्रत्याशी का निर्विरोध चयन किया गया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 206 नामांकन किया था. जिसमें 10 अभ्यर्थियों का प्रपत्र अस्वीकृत हुए हैं. चुनाव मैदान में 185 प्रत्याशी हैं. जबकि दो प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया गया है. वहीं जिला परिषद पद के लिए कुल 48 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया था. जिसमें 3 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. चुनाव मैदान में कुल 45 प्रत्याशी हैं. कहा कि दूसरे चरण में हिरणपुर व महेशपुर प्रखंड के लिए अब तक वार्ड सदस्य पद के लिए 1029, मुखिया पद के लिए 286, पंचायत समिति पद के लिए 219 तथा जिला परिषद पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं तीसरे चरण का अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. तीसरे चरण में पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा में चुनाव कराया जाना है. कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच सिंबल का वितरण भी कर दिया गया है. साथ ही बैलेट पेपर की छपाई को लेकर भी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन मुश्तैद : एसपीआरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुश्तैद है. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल के सीमाई क्षेत्रों का उन्होंने जायजा लेते हुए चेकनाका लगाये जाने को लेकर 15 स्थानों का चयन किया गया है. डीआइजी स्तर पर होने वाली अंतरराज्यीय को-ऑर्डिनेशन की बैठक के पश्चात उपरोक्त स्थानों पर चेकनाका लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मोटरसाईिकल दस्ता टीम को भी लगाया गया है. यह दस्ता सीमावर्ती क्षेत्रों पर सक्रिय होगी. श्री लिंडा ने कहा कि साामन्य बूथों पर 1/4, संवेदनशील बूथों पर 2/6 व अतिसेवंदनशील बूथों पर 2/8 की संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया व लिट्टीपाड़ा में भी पुलिस की पैनी नजर होगी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 35 मामले दर्ज किए गए हैं. 409 लोगों के विरूद्ध 107, नन बलेबुल मामले में 55 वारंटी की गिरफतारी हुई है. 140 लीटर शराब, 950 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया है. जबकि अन्य लंबित पड़े मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे.