???::: ??????????? ?????? ?? ??? ???????? ?? ???????

ओके::: क्षतिग्रस्त पुलिया दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण05 नवंबरफोटो संख्या-10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-क्षतिग्रस्त पुलिया प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय से महज पांच-छह किलोमीटर दूर स्थित कानिझाड़ा पंचायत के ग्रेड टू सड़क स्थित पुलिया की स्थिति काफी खराब है. क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

ओके::: क्षतिग्रस्त पुलिया दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण05 नवंबरफोटो संख्या-10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-क्षतिग्रस्त पुलिया प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय से महज पांच-छह किलोमीटर दूर स्थित कानिझाड़ा पंचायत के ग्रेड टू सड़क स्थित पुलिया की स्थिति काफी खराब है. क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. ग्रामीण मो नईमुद्दीन, ताजिक शेख, अबुबक्कर शेख, रहीमा बीबी, रहान शेख, मोतिउर रहमान, विमल लेट, फैज मोल्ला आदि ने बताया कि पुलिया की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. परंतु प्रशासन द्वारा अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. …………जर्जर सड़क बनी परेशानी की सबब05 नवंबर फोटो संख्या-09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- हाजीपाड़ा-पेनानी तक जाने वाली जर्जर सड़क प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय से महज पांच-छह किलोमीटर दूर स्थित कानिझाड़ा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले, हाजीपाड़ा-पंचायतपाड़ा, सातमयपाड़ा, मुन्नापाड़ा, पेनानी तक लगभग दो से ढ़ाई किलोमीटर तक ग्रेड टू सड़क की जर्जर स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सड़क में गड्ढे रहने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version