????? ??? : ?????? ?? 42 ? ????? ????? ?? ???? 150 ????? ???? ????
तीसरा चरण : मुखिया के 42 व वार्ड सदस्य के लिये 150 नाजिर रसीद बिके फोटो नंबर 5 एसबीजी 16,17 हैकैप्सन : गुरूवार को नाजिर रसीद की बिक्री करते नाजिर, उमड़ी लोगों की भीड़.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजपंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिये सदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सुबह 10 बजे से ही नाजिर रसीद […]
तीसरा चरण : मुखिया के 42 व वार्ड सदस्य के लिये 150 नाजिर रसीद बिके फोटो नंबर 5 एसबीजी 16,17 हैकैप्सन : गुरूवार को नाजिर रसीद की बिक्री करते नाजिर, उमड़ी लोगों की भीड़.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजपंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिये सदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सुबह 10 बजे से ही नाजिर रसीद की बिक्री दो अलग अलग काउंटर बना कर शुरू कर दिया गया. नाजिर रसीद खरीदने के लेकर सुबह नौ बजे से ही मुखिया पद के प्रत्याशी व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने दोपहर एक बजे दोनों काउंटर पर पहुंच कर नाजिर व नाजीर रसीद खरीदने वाले लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि कतार में खड़े होकर नाजीर रसीद खरीदे. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि मुखिया पद के लिये जो काउंटर बनाया गया है, उसमें नाजिर हेमंत कुमार एक्का व शमसुल हक व वार्ड सदस्य पद के लिये बनाये गये काउंटर पर नाजिर अनिल कुमार मिश्र, अरविंद कुमार राही व विक्रम कुमार मिश्र नाजीर रसीद की बिक्री कर रहे हैं. प्रथम दिन मुखिया पद के लिये 42 नाजिर रसीद व वार्ड सदस्य पद के लिये 150 नाजिर रसीद की बिक्री हुई.