??? :: ????? ????? ???? ??? ?? ?????? ???? ?????
ओके :: बायसी स्थान गंगा घाट की स्थिति काफी दयनीय फोटो नंबर 5 एसबीजी 4 हैकैप्सन : गुरुवार को साहिबगंज का बाइसी स्थान गंगा घाट.संवाददाता, साहिबगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. छठ व्रती घरों की सफाई व पूजन की तैयारी में जुट गये हैं. साहिबगंज […]
ओके :: बायसी स्थान गंगा घाट की स्थिति काफी दयनीय फोटो नंबर 5 एसबीजी 4 हैकैप्सन : गुरुवार को साहिबगंज का बाइसी स्थान गंगा घाट.संवाददाता, साहिबगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. छठ व्रती घरों की सफाई व पूजन की तैयारी में जुट गये हैं. साहिबगंज के वार्ड नंबर 22 के बायसी स्थान गंगा घाट की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. यहां काफभ् संख्या में श्रद्धालु भागवान भास्कर को अर्घ्य देने जुटते हैं. घाट पर पानी के अंदर काफी दलदल है व घाट किनारे कूड़ा-कचरा लगा हुआ है. ऐसे में व्रतियों को पानी में उतरने के बाद काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. सफाई कराने के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है. प्रशासनिक उदासीनता देख स्थानीय अनंत यादव, अनिल मंडल, श्रीकांत मांडल, राहुल यादव, शेलेश कुमार घाट को दुरूस्त करने में लगे हैं. क्या कहते हैं ग्रामीणफोटो नंबर 5 एसबीजी 6 हैकैप्सन : शैलेश कुमारमुहल्ला के लोग आपसी चंदा करके घाट पर साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था करते हैं. जो पर्याप्त नहीं है. प्रशासन को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए. ग्रामीण शैलेश कुमारफोटो नंबर 5 एसबीजी 7 हैकैप्सन : अनिरूद्ध मंडलघाट के किनारे काफी दलदली मिट्टी है. लोक आस्था का महापर्व छठ है. व्रतियों की सुविधा के लिए प्रशासन को घाट दुरुस्त करने का प्रयास करना चाहिए, जो नहीं हो रहा है. ग्रामीणअनिरूद्ध मंडलफोटो नंबर 5 एसबीजी 8हैकैप्सन :रविंद्र मंडलइस घाट पर कमलटोला, शास्त्री नगर, केलाबाड़ी सहित शहर के कई मुहल्ले के लोग अर्घ्य देने पहुंचते हैं. प्रशासनिक पहल नहीं होने के कारण घाट उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. ग्रामीण रविंद्र मंडलफोटो नंबर 5 एसबीजी 9 हैकैप्सन : कृष्णा मंडलपानी के भीतर काफी दलदल है. व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी होगी. प्रशासन को इस दिशाा में पहल करनी चाहिए. छठ के दिन गोताखोर व सुरक्षा का व्यवस्था करनी चाहिए. ग्रामीण कृष्णा मंडल