??? :: ???????? ?? ???? ?????? ????? ?? ?????????
ओके :: शिक्षकों को दिया क्षमता विकास का प्रशिक्षण05 नवंबरफोटो संख्या- 12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षु गणसंवाददाता,पाकुड़ स्वयंसेवी संस्था फेस द्वारा वन बंधू कल्याण योजना के तहत लिट्टीपाड़ा के प्लस टू विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं की क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में हिंदी, गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय पढ़ाने की […]
ओके :: शिक्षकों को दिया क्षमता विकास का प्रशिक्षण05 नवंबरफोटो संख्या- 12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षु गणसंवाददाता,पाकुड़ स्वयंसेवी संस्था फेस द्वारा वन बंधू कल्याण योजना के तहत लिट्टीपाड़ा के प्लस टू विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं की क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में हिंदी, गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय पढ़ाने की पद्धति बच्चों की बुनियादी जानकारी को मजबूत करने आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर प्रशिक्षक सारिक हयात खान, डॉ. प्रसनजीत मुखर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यशाला को सफल बनाने में जुलियस सोरेन, असगर अली व दिलवर हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.