????? ????? ??? ???????? ???? ?? ??? ???????
डीएवी स्कूल में कंप्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन 40 बच्चों के एक साथ दी जायेगी कंप्यूटर की शिक्षा5 नवंबर फोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन करते निदेशक नगर प्रतिनिधि, पाकुड़डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में क्षेत्रीय निदेशक संताल परगना डॉ बीपी यादव ने गुरुवार को नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन […]
डीएवी स्कूल में कंप्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन 40 बच्चों के एक साथ दी जायेगी कंप्यूटर की शिक्षा5 नवंबर फोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन करते निदेशक नगर प्रतिनिधि, पाकुड़डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में क्षेत्रीय निदेशक संताल परगना डॉ बीपी यादव ने गुरुवार को नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कंप्यूटर ई-कक्षा में 40 बच्चों के एक साथ बैठने की सुविधा है. श्री यादव ने कहा कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. डीएवी पाकुड़ को ई-विद्यालय में परिवर्तित किया जायेगा. ताकि बदलते समय के अनुसार पाकुड़ के बच्चों को आधुनिक संसाधन के उपयोग से विकास की ओर अग्रसर हो सके. श्री यादव ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार एवं अन्य शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों के साथ विनम्र भाव से पेश आने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. इसलिए बच्चों को गुणवत्ता एवं नैतिक शिक्षा देनी होगी. तभी बच्चे राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं.
