????? ?? ???? ???????? ?? ???? ????????? ?????? ????
सांसद की चाची किरणबाला को मिला निर्विरोध प्रमाण पत्र 05 नवंबरफोटो संख्या-11-बरहरवा से जा रहा है.कैप्सन-प्रमाण पत्र लेती किरणबाला हांसदा.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के बरहरवा पूर्वी पंचायत से निर्विरोध मुखिया किरणबाला हांसदा को गुरुवार को मुखिया निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विनोद राम ने प्रमाण पत्र दिया. राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा की चाची किरणबाला हांसदा अपने […]
सांसद की चाची किरणबाला को मिला निर्विरोध प्रमाण पत्र 05 नवंबरफोटो संख्या-11-बरहरवा से जा रहा है.कैप्सन-प्रमाण पत्र लेती किरणबाला हांसदा.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के बरहरवा पूर्वी पंचायत से निर्विरोध मुखिया किरणबाला हांसदा को गुरुवार को मुखिया निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विनोद राम ने प्रमाण पत्र दिया. राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा की चाची किरणबाला हांसदा अपने पंचायत से एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है. प्रमाण पत्र मिलने के बाद बरहरवा पूर्वी के मुखिया किरणबाला हांसदा ने बताया कि पंचायत का चहुंमुंखी विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं दूसरी ओर सांसद विजय हांसदा की मां शांति सरोजनी मुर्मू बरहरवा पश्चिमी सीट से मुखिया पद के लिये इस बार अपना भाग्य फिर से आजमा रही है. गुरुवार को उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया.