???? ????? ????? ??? ??????? ?? ??????

राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी की शिकायत05 नवंबर फोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- उपायुक्त से मुलाकात करती महिलाएं. संवाददाता, पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2 व 5 की महिलाओं ने गुरुवार को उपायुक्त सुलसे बखला से मुलाकात कर राशन कार्ड वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी की शिकायत05 नवंबर फोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- उपायुक्त से मुलाकात करती महिलाएं. संवाददाता, पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2 व 5 की महिलाओं ने गुरुवार को उपायुक्त सुलसे बखला से मुलाकात कर राशन कार्ड वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. साथ ही महिलाओं ने उपायुक्त से पिछले दो माह से राशन नहीं मिलने की भी शिकायत की. इस उपायुक्त श्री बखला ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मामलों का समाधान करा लिया जायेगा. शिकायत करने वालों में वसंती बेवा, पूजा देवी, नगमा, सुता घोष आदि महिलाएं थीं.