??? ?? ??? ???? ?? ???? ??? ?????? : ????????

कोई भी सभा करने से पहले लें अनुमति : प्रेक्षकफोटो नंबर 5 एसबीजी 26,27 है कैप्सन : गुरूवार अभ्यर्थी को जानकारी देते ऑबजर्बरउपस्थित प्रत्याशीगणसंवाददाता, साहिबगंजकोई भी प्रत्याशी सभा करने से पहले अनुमति लें. यह बातें सामान्य प्रेक्षक भुजेंद्र बास्की ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रत्याशी की बैठक में कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

कोई भी सभा करने से पहले लें अनुमति : प्रेक्षकफोटो नंबर 5 एसबीजी 26,27 है कैप्सन : गुरूवार अभ्यर्थी को जानकारी देते ऑबजर्बरउपस्थित प्रत्याशीगणसंवाददाता, साहिबगंजकोई भी प्रत्याशी सभा करने से पहले अनुमति लें. यह बातें सामान्य प्रेक्षक भुजेंद्र बास्की ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रत्याशी की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चार वाहन का उपयोग कर सकते हैं. जिसका खर्च का ब्योरा व्यय पंजी में देना होगा. पोस्टर बैनर लगा सकते हैं, लेकिन सरकारी सहित किसी भी घर में दीवाल लेखन व पोस्टर चिपकाया नहीं जा सकता है. जिप सदस्य डेढ़ लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. वाहन पर प्रत्याशी या उनके एजेंट आ जा सकते हैं. लेकिन कोई मतदाता को ढो नहीं सकते हैं. ऐसा करने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी बैठक की सूचना प्रशासन को देनी होगी. व्यय प्रेक्षक कंचन बरूआ ने कहा कि मुखिया व वार्ड के सदस्य प्रखंडों में तथा जिप व पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि साहिबगंज में व्यय खर्च देंगे. जल्द ही तारीख निर्धारित की जायेगी. इस अवसर पर प्रेक्षक पुस्कर सिंह मुंडा, जिवनारायण मंडल, एसी निरंजन कुमार, प्रत्याशी अब्दुल कादीर, मुफक्कर हुसैन, दिलीप प्रमाणिक, रीतारानी हेम्ब्रम सहित दर्जनों प्रत्याशी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version