चोरी की बाइक व ऑटो बरामद
जंगलपाड़ा में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन लोगों को लिया हिरासत में उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी का ऑटो, एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र के जंगलपाड़ा के मतहार शेख, कालु शेख उर्फ समसूल व इस्लाम […]
जंगलपाड़ा में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन लोगों को लिया हिरासत में
उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी का ऑटो, एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र के जंगलपाड़ा के मतहार शेख, कालु शेख उर्फ समसूल व इस्लाम शेख के घर थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने छापेमारी की.
जिसमें मतहार शेख के घर से चोरी का हीरो होंडा पेशन प्रो डब्ल्यूबी 54जे7992 बरामद किया है तो वहीं कालु शेख उर्फ समसुल के घर से एक ऑटो जेएच04सी8112 बरामद किया है.
थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इस्लाम शेख चोरी का बाइक मतहार शेख को दिया था. जिसका उपयोग मतहार कर रहा था. वहीं कालु शेख ने चोरी का ऑटो अपने घर रखा हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी चोरी में संलिप्त हैं. जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.