????? ???????????? ?? ???? ????? ?????

वार्ड प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न06 नवंबर फोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा है कैप्सन-चुनाव चिह्न लेने के लिये खड़ी प्रत्याशियों की भीड़प्रतिनिधि, बरहरवापंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के सभी 360 वार्ड के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण शुक्रवार को अलग-अलग काउंटर लगाकर किया गया. प्रत्याशियों में कलम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:04 PM

वार्ड प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न06 नवंबर फोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा है कैप्सन-चुनाव चिह्न लेने के लिये खड़ी प्रत्याशियों की भीड़प्रतिनिधि, बरहरवापंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के सभी 360 वार्ड के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण शुक्रवार को अलग-अलग काउंटर लगाकर किया गया. प्रत्याशियों में कलम की निब, पेन स्टैंड, हॉकी और बॉल, मिक्सी आदि चिह्नों का वितरण किया गया. इस दौरान वार्ड निर्वाची पदाधिकारी सदानंद महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी वेदप्रकाश, अंजनी कुमार, जनकदेव यादव, ओमप्रकाश साहा, कामता नारायण सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version