??????????? ? ??????? ??? ?????? ??? ??? ??? : ?????
लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में मनरेगा में मची लूट : रंजीत नगर प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिले में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में लूट मची है. लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में मनरेगा के कार्यों को बिचौलिया के माध्यम से कराया जा रहा है. इस कारण सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. बतें लोक जनशक्ति पार्टी के […]
लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में मनरेगा में मची लूट : रंजीत नगर प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिले में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में लूट मची है. लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में मनरेगा के कार्यों को बिचौलिया के माध्यम से कराया जा रहा है. इस कारण सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. बतें लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कही. श्री सिंह ने कहा कि बिना कार्य करवा कर वाउचर से राशि की निकासी की जा रही है. हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड में तालाब न करवा कर मिट्टी मोरम सड़क की स्वीकृति दी गयी. लेकिन एक भी कार्य को ग्राम सभा के माध्यम से नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन इन योजनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. श्री सिंह ने जिला प्रशासन से एक टीम गठित कर लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में अभिलेख जांच करते हुए बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.