??? :: ??? ?? ????????? ?????? ?????? ?? ???? ???????
ओके :: समय पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का दिया निर्देशफोटो नं 6 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते मंडरो बीडीओ प्रतिनिधि,मंडरोप्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सह सीडीपीओ रौशन साह की अध्यक्षता में सेविका-सहायिका की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने समय पर सुचारू रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा […]
ओके :: समय पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का दिया निर्देशफोटो नं 6 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते मंडरो बीडीओ प्रतिनिधि,मंडरोप्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सह सीडीपीओ रौशन साह की अध्यक्षता में सेविका-सहायिका की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने समय पर सुचारू रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लाडली योजना के तहत बालिकाओं का चयन कम से कम तीन-तीन आवेदन भरकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करे. पोषाहार का चावल उपलब्ध कर दिया गया है. वितरण में गड़बड़ी होने पर सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर सहिना खातुन, पांती हांसदा सहित दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थी.