???::???? ????????? ?? ????? ????, ?????? ????????
ओके::दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार बोरियो. प्रखंड थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी मिनोती देवी ने अपने पति बापी दता पर दहेज के लिये मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने बोरियो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई […]
ओके::दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार बोरियो. प्रखंड थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी मिनोती देवी ने अपने पति बापी दता पर दहेज के लिये मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने बोरियो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई है. उन्हें एक बच्चा भी है. पिछले छह माह से उसे साथ अक्सर मारपीट हो रही है. मायके से 50 हजार रुपये लाने की मांग की जाती है. बोरियो थाना में दहेज उत्पीड़न के तहत कांड संख्या-348/15 दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि बापी दता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.