???? ?????? ??? ???? ?? ?????? ??? ????? ???? ??????

भारत स्काउट एंड गाइड ने राजमहल में चलाया सफाई अभियान राजमहल 7 नवम्बर फोटो है 1- सूर्यदेव घाट में साफ -सफाई करते स्काउट गाईड के सदस्यप्रतिनिधि, राजमहलभारत स्काउट एंड गाइड के 65 वां स्थापना दिवस के अवसर पर साहिबगंज शाखा की ओर से शनिवार को राजमहल के सूर्यदेव गंगाघाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

भारत स्काउट एंड गाइड ने राजमहल में चलाया सफाई अभियान राजमहल 7 नवम्बर फोटो है 1- सूर्यदेव घाट में साफ -सफाई करते स्काउट गाईड के सदस्यप्रतिनिधि, राजमहलभारत स्काउट एंड गाइड के 65 वां स्थापना दिवस के अवसर पर साहिबगंज शाखा की ओर से शनिवार को राजमहल के सूर्यदेव गंगाघाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान से पूर्व प्लस टू जेके उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त संथाल परगना उमाशंकर सिंह ने किया. इस दौरान स्काउट मास्टर दिनेश्वर कुमार शर्मा सहित स्काउट के सदस्य थे.