???::: ??????? ???? ??? ???? ???? ?? ????????????? ????
ओके::: कालाझोर गांव में डेढ़ वर्ष से ट्रांसफाॅर्मर खराब07 नवंबरफोटो संख्या-09 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन- रोष व्यक्त करते ग्रामीणप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के कालाझोर गांव में बीते डेढ़ वर्ष से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़ा हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में लगभग 150 आदिवासी परिवार […]
ओके::: कालाझोर गांव में डेढ़ वर्ष से ट्रांसफाॅर्मर खराब07 नवंबरफोटो संख्या-09 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन- रोष व्यक्त करते ग्रामीणप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड के कालाझोर गांव में बीते डेढ़ वर्ष से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़ा हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में लगभग 150 आदिवासी परिवार हैं. जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत कई वर्ष पूर्व कनेक्शन दिया गया था. परंतु 2014 के फरवरी माह से विद्युत आपूर्ति है. ग्रामीण अंथोनी हेम्ब्रम, बिनीराम मुर्मू, जीवन मुर्मू, किरानी मुर्मू आदि ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब रहने से गांव में अंधेरा है. कहते हैं कार्यपालक अभियंता संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर को ठीक करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी.