?????? ????? ?????? ?? ???? ?????? ????????
निर्मल बंगला अभियान को लेकर निकाली पदयात्रा 07 नवंबर फोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा है कैप्सन- पदयात्रा में शामिल पदाधिकारी व लोगप्रतिनिधि, फरक्काबीडीओ केशंग धेंदुप भुटिया के आह्वान पर शनिवार को आमतला गांव में मिशन निर्मल बंगला को लेकर ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने पदयात्रा निकाली. बीडीओ श्री भुटिया ने बतया कि मिशन […]
निर्मल बंगला अभियान को लेकर निकाली पदयात्रा 07 नवंबर फोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा है कैप्सन- पदयात्रा में शामिल पदाधिकारी व लोगप्रतिनिधि, फरक्काबीडीओ केशंग धेंदुप भुटिया के आह्वान पर शनिवार को आमतला गांव में मिशन निर्मल बंगला को लेकर ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने पदयात्रा निकाली. बीडीओ श्री भुटिया ने बतया कि मिशन निर्मल बंगला मिशन को लेकर गांव-गांव, गली-गली खास कर बच्चों और घर की महिलाओं को जागरूकता लाना है. उन्होंने लोगों से खुले में शौच नहीं करने, शौचालय का प्रयोग करने की अपील की.