??????? ????????? ?? ????????? ????
नामांकन प्रपत्रों की स्क्रुटनी जारी 07 नवंबर फोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा हैप्सन-महेशपुर में स्क्रुटनी करते पदाधिकारी व हिरणपुर में मौजूद प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरपंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में हुए नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को भी की गयी. इसमें बड़तल्ला के एक अभ्यर्थी सुब्रत सोरेन को विचाराधीन रखा गया […]
नामांकन प्रपत्रों की स्क्रुटनी जारी 07 नवंबर फोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा हैप्सन-महेशपुर में स्क्रुटनी करते पदाधिकारी व हिरणपुर में मौजूद प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरपंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में हुए नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को भी की गयी. इसमें बड़तल्ला के एक अभ्यर्थी सुब्रत सोरेन को विचाराधीन रखा गया है. जबकि मंझलाडीह के तीन, धोवाडांगा के 10, बरमसिया के सात, बड़तल्ला के दो अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया. महेशपुर में सीओ अनुज बांडो तथा बीडीओ पूर्णिमा कुमारी ने नामांकन प्रपत्रों की जांच की.