?? ?????? ?? ?????? ????? ???????? ?????? : ????

हर नागरिक को मिलेगी अच्छी चिकित्सा सुविधा : सीएम- मुख्यमंत्री ने किया मांंडर में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का शिलान्यासफोटो है मांडर 1 : शिलान्यास का. मांडर 2 : संबोधन का, मांडर 3 : सीबीसीआई के अध्यक्ष बोलते हुए. मांडर 4 : शिलान्यास समारोह में मौजूद अतिथियों का. मांडर 5 : मुख्यमंत्री के स्वागत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:43 PM

हर नागरिक को मिलेगी अच्छी चिकित्सा सुविधा : सीएम- मुख्यमंत्री ने किया मांंडर में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का शिलान्यासफोटो है मांडर 1 : शिलान्यास का. मांडर 2 : संबोधन का, मांडर 3 : सीबीसीआई के अध्यक्ष बोलते हुए. मांडर 4 : शिलान्यास समारोह में मौजूद अतिथियों का. मांडर 5 : मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी का.संवाददाता, मांडरमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी़ सरकार इसके लिए कटिबद्ध है़ मांडर में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खोलने के निर्णय के लिए चर्च बधाई का पात्र है़ वीर बुधू भगत व उनके वशंजों की इस धरती पर मसीही संस्थाएं काफी पहले से काम कर रही है़ं अब उन्होंने मेडिकल काॅलेज के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रवेश किया है. उनकी कामना है कि वे स्वास्थ के क्षेत्र में भी वही पहचान बनायें, जैसा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बनाया है. यह बातें उन्होंने मांडर में कांस्टेंट लीवंस एकेडमी आॅफ हेल्थ साइंस एंड हाॅस्पिटल के शिलान्यास के मौके पर कही़इलाज के लिए दूर न जाना पड़ेमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. हमने चेन्नई के अपोलो ग्रुप को रांची में अस्पताल खोलने के लिए एक रुपये में जमीन दी है़ हैदराबाद के रेड्डी ग्रुप को भी हृदय रोग अस्पताल खोलने के लिए 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करा रहे है़ं ताकि, लोगों को बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूसरी जगह जाना नहीं पड़े.रोजगार के अवसर भी होंगे सृजितसीएम ने कहा कि झारखंड मेडिकल हब बन सकता है़ इसके लिए स्वास्थ नीति जरूरी है और हमने इसे तीन महीने में बनाने का निर्देश दिया है़ हम चाहते हैं कि यहां और मेडिकल कॉलेज खुलें. हमारे बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करें. हम उन्हें नौकरी देंगे. वर्ष 2016 तक हमने रिम्स को एम्स से बेहतर बनाने का लक्ष्य तय किया है़ आनेवाले वर्षों में हर जिले में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व नर्सिंग स्कूल भी खोले जाएंगे़ राज्य में अधिक से अधिक पूंजी निवेश कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि बेरोजगारी दूर हो और पलायन की समस्या पर रोक लगे़कार्डिनल क्लीमिस ने कहा कि सीबीसीआइ का यह प्रोजेक्ट झारखंड के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल मिशनरी सिस्टर्स के प्रति आभार जताया़ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि एकता से ही विकास संभव है. इसीलिए सभी धर्मों में एकता को महत्व रेखांकित किया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के खुलने के बाद चर्च की चिकित्सा सेवा और बेहतर हो जायेगी़ मेडिकल मिशनरी सिस्टर्स की सुपरियर जेनरल सिस्टर एग्नेस ने भी विचार रखे.इससे पूर्व रेमिस एक्का ने लोगों का स्वागत किया और बिबियाना एक्का ने कार्यक्रम का संचालन किया. अमर ज्योति नेत्रहीन पब्लिक स्कूल, चान्हो के बच्चों ने स्वागत गान व अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मौके पर मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, देव कुमार धान, जे पी गेलेस्टीन, विश थियोडोर मास्करेन्हास, बिशप तेलेस्फोर बिलुुंग, बिशप अब्राहम, बिशप अनिल कुटो, बिशप अलबर्ट, बिशप फेलिक्स, बिशप आनंद जोजो, बिशप विनय कंडुलना, बिशप चार्ल्स सोरेंग, बिशप जूलियस मरांडी, बिशप गैब्रिएल, टीएसी के सदस्य रतन तिर्की व अन्य मौजूद थे.काॅलेज में मेडिकल की 100 सीट होंगीइस मेडिकल काॅलेज में मेडिकल की 100 सीटें और नर्सिंग की 50 सीटें होंगी़. 500 बेड का अस्पताल होगा़ इसे दस वर्षों में 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version