??? ???????????? ?? ????? ?? ?????? ??????
जिप प्रत्याशियों ने चलाया जन संपर्क अभियान 08 नवंबर फोटो संख्या- 03 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- जनसंपर्क करते जिप प्रत्याशी हबीबुर रहमाननगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. पाकुड़ प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 के प्रत्याशी हबीबुर रहमान ने […]
जिप प्रत्याशियों ने चलाया जन संपर्क अभियान 08 नवंबर फोटो संख्या- 03 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- जनसंपर्क करते जिप प्रत्याशी हबीबुर रहमाननगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. पाकुड़ प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 के प्रत्याशी हबीबुर रहमान ने अपने समर्थकों के साथ संग्रामपुर पंचायत के पूर्वी टोला, हाजी टोला, दक्षिण टोला, मजिस्जदपाड़ा, हारू टोला, नीमतल्ला, कुलापहाड़ी, कुंवरपुर पंचायत के घेराबाड़ी, रानीपुर, फुटानीमोड़ साहित दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं 07 के ही जिला परिषद प्रत्याशी खबीर शेख उर्फ लालू ने भी आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ने भी लोगों को अपने पक्ष में वोट मांगा. इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 के जिप प्रत्याशी बाब्रूचंद मुर्मू ने मदनमोहनपुर, पाली, गगनपहाड़ी, मरूआपहाड़ी, आमदाबाद, रामचंद्रपुर, जमशेरपुर, गुलदाहा, मेनकापाड़ा, शारापुर गांव का दौरा किया.