???????? ??? ??????? ?? ???? ???? ?? ????? ??? ???? ????

सुंदरपुर में लाभुकों ने राशन डीलर के विरोध में काटा बवाल 08 नवंबर फोटो संख्या- 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सुंदरपुर में राशन दुकान में विरोध करते लाभुकप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड मुख्यालय के सुंदरपुर के राशन डीलर किशोर कुमार दत्ता के खिलाफ रविवार को दर्जनों लाभुकों ने दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. लाभुक फादर सोरेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:31 PM

सुंदरपुर में लाभुकों ने राशन डीलर के विरोध में काटा बवाल 08 नवंबर फोटो संख्या- 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सुंदरपुर में राशन दुकान में विरोध करते लाभुकप्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड मुख्यालय के सुंदरपुर के राशन डीलर किशोर कुमार दत्ता के खिलाफ रविवार को दर्जनों लाभुकों ने दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. लाभुक फादर सोरेन, बाबुल तुरी, अभय कुमार मंडल, रंजीत यादव, बजल किस्कू, अशोक साहा आदि ने बताया कि डीलर ने पांच किलो के बजाय मात्र चार किलो चावल दिया. केरोसिन में भी कटौती की जाती है. विरोध करने पर डीलर धमकी भी देते हैं. वहीं डांगापाड़ा के राशन डीलर शिवकुमार भगत के विरोध में भी लाभुकों ने जम कर बवाल काटा. अंत्योदय लाभुकों को 35 किलो एवं पीएच लाभुकों को पांच किलो प्रति सदस्य की दर से चावल वितरण नहीं किया गया.क्या कहते हैं एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि डीलरों द्वारा की जा रही मनमानी किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं की जायेगी. मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version