ओके::दीपावली को लेकर बाजारों में सजी पटाखों की दुकानें -खरीदारी को लेकर जुटने लगी भीड़-बच्चों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह-गृह साज-सज्जा के सामनों की भी बिक्री बढ़ीप्रतिनिधि, साहिबगंजदीपावली को लेकर शहर में जगह-जगह पटाखें की दुकानें सज गयी हैं. शहर के चौक बाजार, बाटा रोड, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा रोड, पूर्वी रेलवे फाटक में लगी दुकानों में अभी से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. हालांकि दीपावली 11 नवंबर को मनायी जायेगी. दीपावली को लेकर खास कर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजरों में पटाखों के अलावा गृह साज-सज्जा के सामानों की भी बिक्री खूब हो रही है. इस बाबत शहर के पूर्व रेलवे फाटक के दुकानदार शशि कुमार ने बताया कि बाजारों में 15 प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं. जिसमें हाई साउंड, टॉर्च लाइट, गोल्डेन फ्लाॅवर, 12 स्टार एवं 15 स्टार पटाखे काफी पसंद किये जा रहे हैं. वही बाजारों में आकर्षक एलइडी का झालर व घर सजाने के कृत्रिम फूलों के झालर की भी बिक्री बढ़ गयी है. कौन-कौन से पटाखे हैं बाजार में उपलब्ध1. छुरछुरी – 10 से 250 रुपये पैकेट2. बिड़िया-16 रुपया प्रति पैकेट3. फुलझड़ी-60 से 400 रुपये प्रति पैकेट4.ब्लैक कैट बम- 10 रुपये प्रति पीस5. हाइड्रो बम-70 से 250 रुपये प्रति पैकेट6. पेंटा स्काई- 190 रुपये प्रति पैकेट7.रॉकेट- छोटा 100 रुपये प्रति पैकेट/बड़ा 500 रुपये प्रति पैकेट8. चुटपुट पटाखा – 70 रुपये प्रति पैकेट9.रेड कैस्को-400 रुपये प्रति पैकेट10. टॉर्च लाइट- 80 से 300 रुपये प्रति पैकेट11.गोल्डन फ्लवार- 300 रुपये प्रति पैकेट12. फ्लॉरा कॉक ब्रांड-150 रुपये प्रति पैकेट13.मिर्चा पटाखा 1000 पीस वाला-700 रुपये 14.12 स्टार – 240 से 400 रुपये प्रति पैकेट15. 15 स्टार-240 से 500 रुपये प्रति पैकेट16.जिलजिल पटाखा 30 रुपये प्रति पैकेट
BREAKING NEWS
???::??????? ?? ???? ??????? ??? ??? ?????? ?? ???????
ओके::दीपावली को लेकर बाजारों में सजी पटाखों की दुकानें -खरीदारी को लेकर जुटने लगी भीड़-बच्चों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह-गृह साज-सज्जा के सामनों की भी बिक्री बढ़ीप्रतिनिधि, साहिबगंजदीपावली को लेकर शहर में जगह-जगह पटाखें की दुकानें सज गयी हैं. शहर के चौक बाजार, बाटा रोड, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा रोड, पूर्वी रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement