???? ???? ?? ???? ???????? ?? ?????
ठेला चालक ने दिया ईमानदारी का परिचयसड़क पर मिलर मोबाइल नगर थाना को सौंपा फोटो नं 8 एसबीजी 15 हैं. कैप्सन: नगर थाना प्रभारी को मोबाईल सौपते ठेला चालक नंदू साह नगर प्रतिनिधि,, साहिबगंज शहर के शोभनपुर भट्ठा के ठेला चालक नंदु साह ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रविवार को सड़क पर मिला […]
ठेला चालक ने दिया ईमानदारी का परिचयसड़क पर मिलर मोबाइल नगर थाना को सौंपा फोटो नं 8 एसबीजी 15 हैं. कैप्सन: नगर थाना प्रभारी को मोबाईल सौपते ठेला चालक नंदू साह नगर प्रतिनिधि,, साहिबगंज शहर के शोभनपुर भट्ठा के ठेला चालक नंदु साह ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रविवार को सड़क पर मिला मोबाइल थाना को सौंप दिया. श्री साह ने बताया कि उसे होटल कलिंग के पास शनिवार को सड़क पर गिरा स्क्रीन टच समसंग मोबाइल मिला. उसने मोबाइल को घर लाया और ऑन ही रखा. रात में एलसीरोड के एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसका मोबाइल गिर गया था. मोबाइल उन्हें लौटा दे. इस पर कहा कि सुबह ट्रांसपोर्ट के पास आकर अपना मोबाइल ले लें. लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद उसने नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार को सारी जानकारी देकर मोबाइल उन्हें सौंप दिया.