???… ???? ????? ?? ???? ?? ?? ??? ????????

ओके… सूफी इशहाक के मजार पर की गयी चादरपोशी 08 नवंबरफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- शहर का भ्रमण करते अकीदतमंदनगर प्रतिनिधि, पाकुड़35वां उर्स के मौके पर इशहाकपुर स्थित बाबा दिवानपुर उर्फ सूफी इशहाक के मजार पर फातेहा व चादरपोशी की गई. उर्स में श्रीणी तथा फातेहा का वितरण भी किया गया. चादरपोशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:47 PM

ओके… सूफी इशहाक के मजार पर की गयी चादरपोशी 08 नवंबरफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- शहर का भ्रमण करते अकीदतमंदनगर प्रतिनिधि, पाकुड़35वां उर्स के मौके पर इशहाकपुर स्थित बाबा दिवानपुर उर्फ सूफी इशहाक के मजार पर फातेहा व चादरपोशी की गई. उर्स में श्रीणी तथा फातेहा का वितरण भी किया गया. चादरपोशी के पहले कमेटी द्वारा चादर को पूरे शहर में भ्रमण किया गया. कमेटी के अध्यक्ष हाजी तनवीर आलम ने बताया कि यहां उर्स का आयोजन पिछले 35 वर्षों से किया जा रहा है. मुहर्रम माह के 25 तारीख को हर वर्ष उर्स का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर मोहम्मद मकसूद, मो जमील, सलीम अंसारी, मो इस्लाम, मो अफरीदी, मो रियाज सहित दर्जनों महिलाएं व पुरूष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version