??? :: ?????? ?????? ?? ????? ????? ?? ???? ???
ओके :: शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजरथाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकदीपावली, काली पूजा व छठ शांतिपूर्वक मनाने की हुई अपीलसमितियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की उठी बातफोटो नं 8 एसबीजी 23हैं.कैप्सन: रविवार को शांति समिति की बैठक करते थाना प्रभारी व उपस्थित सदस्य1 प्रतिनिधि, बोरियोदीपावली, काली पूजा […]
ओके :: शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजरथाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकदीपावली, काली पूजा व छठ शांतिपूर्वक मनाने की हुई अपीलसमितियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की उठी बातफोटो नं 8 एसबीजी 23हैं.कैप्सन: रविवार को शांति समिति की बैठक करते थाना प्रभारी व उपस्थित सदस्य1 प्रतिनिधि, बोरियोदीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिये रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी एलबी प्रसाद करते हुए कहा कि पूजा के दौरान के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. इस दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पूजा शांतिपूर्ण संपन्न करान के लिये पूजा समिति भी पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग करें. इस दौरान शांति व्यवस्था में लोगों का सुझाव लिया गया. मौके पर नवीन्द्र शर्मा, मीना बास्की, आयोध्या शर्मा, मिश्रमा, आदित्य, मैनूल हक, सलीम अंसारी, अरुण शर्मा, अशोक कुमार साह, सुंदर किस्कू, महेन्न्र रजक, मंगल कर्मकार, शिवचरण तुरी, लखीराम मिर्धा सहित अन्य उपस्थित थे.