डाककर्मी का अपहरण, 10 लाख की मांगी फिरौती// तहकीकात में जुटी पुलिस एसपी कर रहे जामा थाना में कैंप जाम का फाटो बासुकिनाथ से उठाएंसंवाददाता, जामा/दुमकादुमका-देवघर मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के असनथर के समीप मोटरसाइकिल सवार एक डाक कर्मी का रविवार को दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया. घटना पूर्वाहन 11:30 बजे की है. अपहृत शख्स का नाम अमरकांत झा है, जो जरमुंडी प्रखंड के अम्बा के रहने वाले हैं तथा चमराबहियार गांव में बतौर डाक कर्मी कार्यरत है. वह रविवार को अपनी बाइक से जामा की तरफ आ रहे थे कि असनथर गांव के पहाड़ी के पास जेएच 04 जे 6413 नंबर की बिंगर में सवार कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से ही उनका अपहरण कर लिया. चरचा है कि उसके घर पर फोन कर 10 लाख रूपये के फिरौती की भी मांग की गयी. होटल मालिक के बेटे के अपहरण की भी हुई थी कोशिश!इस घटना के एक डेढ़ घंटे पूर्व दुमका के थाना रोड स्थित एक बड़े होटल के मालिक के युवा पुत्र मयंक सिंह का भी तीन अपहरणकर्ताओं ने उसी स्थान पर उनका पीछा किया था. वे किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहे. चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारीइस मामले में स्थानीय पुलिस ने बिंगर के चालक को वाहन सहित पकड़ लिया है. वाहन के मालिक से जब इस विषय में बात की गयी तो उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार की शाम को चालक द्वारा फोन कर यह बताया गया कि एसपी कॉलेज के कुछ छात्र बासुकि नाथ में चल रहे डे-नाइट फुटबॉल मैच देखने जा रहे है. उन्होंने गाड़ी भेज दी. उसके दूसरे दिन पुलिस द्वारा वाहन मालिक को यह बताया गया कि आपके वाहन बिंगर से अपहरण हुआ है. उसके बाद उन्हें इस घटना की जानकारी मिली…………अम्बा के ग्रामीणों ने किया रोड जामइधर जरमुंडी प्रखंड में दुमका-देवघर मार्ग पर नावाडीह उच्च विद्यालय के निकट अम्बा गांव के ग्रामीणों ने अपहृत के परिजनों के साथ डाककर्मी की रिहाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है………….एसपी ने अपहरण की घटना की पुष्टी कीएसपी विपुल शुक्ला ने इस अपहरण की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक विंगर का नंबर सामने आया है. उस वाहन को जब्त किया गया है और उसके चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
लेटेस्ट वीडियो
???????? ?? ?????, 10 ??? ?? ????? ??????// ??????? ??? ???? ?????
डाककर्मी का अपहरण, 10 लाख की मांगी फिरौती// तहकीकात में जुटी पुलिस एसपी कर रहे जामा थाना में कैंप जाम का फाटो बासुकिनाथ से उठाएंसंवाददाता, जामा/दुमकादुमका-देवघर मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के असनथर के समीप मोटरसाइकिल सवार एक डाक कर्मी का रविवार को दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया. घटना पूर्वाहन 11:30 बजे की है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
