जमीन विवाद में मारपीट
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के खट्टीटोला निवासी ताहीरा बीवी ने जमीन विवाद को लेकर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है. शनिवार को ताहीरा बीवी अपनी जमीन पर काम करा रही थी. इस दौरान गांव के ही अनसार शेख, अलीमुद्दीन शेख, पिंटू शेख तथा सिंटू शेख उसके साथ […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के खट्टीटोला निवासी ताहीरा बीवी ने जमीन विवाद को लेकर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है. शनिवार को ताहीरा बीवी अपनी जमीन पर काम करा रही थी.
इस दौरान गांव के ही अनसार शेख, अलीमुद्दीन शेख, पिंटू शेख तथा सिंटू शेख उसके साथ मारपीट करने लगा. इस घटना में वह घायल हो गयी. इसके बाद उसने राधानगर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 338/15 में धारा 341, 323, 324, 307, 389, 504/34 के तहत अभियुक्त अनसार शेख तथा आलीमुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सथ ही अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिया छापेमारी कर रही है.