Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र महादेवगंज में क्रशर चलाने वाले विकास यादव से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अवैध देसी कट्टा, गोली और मोबाइल बरामद किया है. इस मामले की पूरी जानकारी सदर एसडीपीओ आशीष विजय कुजूर ने पत्रकारों को दिया.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे क्रशर चलाने वाले विकास यादव के पास विजय यादव, छोटू यादव, प्रमोद कुमार यादव, मंटू यादव, मोनु यादव और दिना पासवान ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर फायरिंग भी की गयी. इस दौरान क्रशर मालिक विकास यादव ने इतने रुपये उपलब्ध नहीं होने की बात कही. तब उनलोगों ने जल्द पैसे का इंतजाम करने की चेतावनी दी.
इस संबंध में क्रशर चलाने वाले विकास यादव ने जिरवाबाडी ओपी में शिकायत दर्ज करायी. इसी दौरान करीब रात्रि 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बोरियो जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र स्थित श्रीराम चौकी के पास कुछ अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी है. सूचना प्राप्त होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए निर्देशानुसार पुअनि विनोद कुमार, प्रभारी बोरियो जिरवाबाडी एवं पुअनि संतोष कुमार पांडेय थाना प्रभारी मुफस्सिल द्वारा एक टीम का गठन कर तत्काल श्रीराम चौकी के पास पहुंचे.
Also Read: कार पार्किंग विवाद में पुलिस ने एक डॉक्टर की पिटाई की, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
श्रीराम चौकी के पास पहुंचते ही पुलिस बल को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दौड़ा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में छोटू यादव, विजय यादव, मंटू यादव, कृष्णा यादव, मोनू कुमार यादव व अन्य है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से मंटू यादव, विजय यादव एवं छोटू यादव के पास से अवैध देसी कट्टा, गोली एवं मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मंटू यादव एवं छोटू यादव का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है. घटनाक्रम को लेकर विकास यादव आवेदन के आधार पर विजय यादव, छोटू यादव, प्रमोद कुमार यादव, मंटू यादव, मोनू यादव, दिना पासवान के खिलाफ रंगदारी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस छापेमारी दल में एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, जिरवाबाडी थाना प्रभारी विनोद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडे, जिरवाबाडी थाना पुअनि सुनिल कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.