रामपुर दियारा में बांस के मचान में सोई वृद्धा पानी में गिरी, मौत
सदर प्रखंड क्षेत्र की हर प्रसाद पंचायत के रामपुर दुर्गा स्थान टोला की घटना
साहिबगंज. गंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गये है. लोग किसी तरह आपने घरों व सामान को सुरक्षित रखने के लिए मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर हैं. शुक्रवार की अहले सुबह सदर प्रखंड क्षेत्र की हर प्रसाद पंचायत के रामपुर दुर्गा स्थान टोला में गंगा के पानी के बीच मचान में वृद्ध दंपती अपने घरों की सुरक्षा के लिए सोया था. वृद्ध महिला गंगा के पानी में गिर गयी. इस कारण वृद्ध महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिवार वालों ने मृत महिला को नाव के माध्यम से साहिबगंज लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को शव वाहन से सदर अस्पताल भेजा. मृत वृद्ध महिला हर प्रसाद पंचायत के रामपुर दुर्गा स्थान टोला निवासी भोला सिंह की 60 वर्षीय पत्नी फुल कुमारी देवी है. परिवार वालों ने बताया कि घर में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. घरों की देखभाल करने के लिए दोनों पति-पत्नी बांस से बने मचान पर सोए थे. अहले सुबह लगभग तीन बजे फुल कुमारी देवी मचान से पानी में गिर गयी. इस कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं सदर अस्पताल में वृद्ध महिला फुल कुमारी देवी के शव का पोस्टमार्टम डाॅ मोहन मुर्मू ने किया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया. फुल कुमारी देवी की हुई मौत से परिवारवालों के बीच शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है