???::????? ????? ??? ??? ??, ?????? ?? ??????

ओके::मिठाई दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान 09 नवंबरफोटो संख्या-04-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-अगलगी की घटना में जली दुकान-घटना के कारणों का अब तक नहीं चल सका पता-पुलिस कर रही मामले की जांच-दुकानदार ने अज्ञात पर आग लगाने की आशंका जतायी -पीड़ित ने बीडीओ को आवेदन लिख कर मामले की जानकारी दी-लगभग 80 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:45 PM

ओके::मिठाई दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान 09 नवंबरफोटो संख्या-04-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-अगलगी की घटना में जली दुकान-घटना के कारणों का अब तक नहीं चल सका पता-पुलिस कर रही मामले की जांच-दुकानदार ने अज्ञात पर आग लगाने की आशंका जतायी -पीड़ित ने बीडीओ को आवेदन लिख कर मामले की जानकारी दी-लगभग 80 हजार की आर्थिक क्षति का अनुमान प्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना क्षेत्र से इंगलिश नासघाट स्थित एक मिठाई की दुकान में रविवार की रात्रि आग लग गयी. जिसमे दुकान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार फुदकीपुर बाजारपाड़ा निवासी किशोर कुमार साहा विगत पांच वर्षों से इंगलिश नासघाट बाजार में किराये के एक मकान में मिठाई दुकान चलाते हैं. रविवार रात्रि लगभग 10:30 बजे दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते दुकान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर किशोर कुमार साहा ने अंचलाधिकारी उधवा को आवेदन लिख कर जानकारी दी है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने की आशंका जतायी है. लगभग 80 हजार रुपये की आर्थिक क्षति की संभावना जतायी जा रही है. इधर राधानगर थाना पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version