???::??-?? ?? ???????? ????? ??????????? ??????? ????

ओके::जन-जन तक स्वच्छता संदेश पहुंचायेंगे स्काॅउट गाइड राजमहल 9 नवम्बरफोटो है 2- स्काउट गाइड को संबोधित करते संगठन आयुक्तप्रतिनिधि, राजमहलशहर के सिंघीदलान परिसर में सोमवार को भारत स्काॅउट गाइड की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह ने उपस्थित स्काॅउट गाइडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

ओके::जन-जन तक स्वच्छता संदेश पहुंचायेंगे स्काॅउट गाइड राजमहल 9 नवम्बरफोटो है 2- स्काउट गाइड को संबोधित करते संगठन आयुक्तप्रतिनिधि, राजमहलशहर के सिंघीदलान परिसर में सोमवार को भारत स्काॅउट गाइड की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह ने उपस्थित स्काॅउट गाइडों को संगठन के नियमों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही राजमहल के भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी दी. काली पूजा व छठ पर्व को देखते हुये पूजा स्थलों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर दिनेश्वर कुमार शर्मा, मनीषा राय सहित अन्य उपस्थित थे.