?????? ??? ???? ???? ?? ???? ??????? ?????, ???? ???????? ?? ?????? ????? ??
फरक्का में काली पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, पूजा समितियों की तैयारी जोरों पर 09 नंवबर फोटो संख्या- 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- फरक्का में बनाया जा रहा आकर्षक पूजा पंडाल प्रतिनिधि, फरक्कामुर्शीदाबाद और फरक्का के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. काली पूजा को लेकर विभिन्न पूजा […]
फरक्का में काली पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, पूजा समितियों की तैयारी जोरों पर 09 नंवबर फोटो संख्या- 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- फरक्का में बनाया जा रहा आकर्षक पूजा पंडाल प्रतिनिधि, फरक्कामुर्शीदाबाद और फरक्का के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. काली पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पंडालों का निर्माण जोर-शोर से कराया जा रहा है. शिशुतला क्लब ने सबसे बड़ा पंडाला का निर्माण कराया है. वहीं जुबेन्दास क्लब भी खास तैयारी कर रहा है. फरक्का थाना क्षेत्र के स्वीकृति प्राप्त काली पूजा स्थल की संख्या 56, धुलियान में 39, सूती 37, जंगीपुर में 76 तो बरहमपुर में 156 पूजा पंडाल है. काली पूजा को लेर प्रशासन भी सतर्क दिख रहे हैं.