??? ????? ???? ?? ?????? ???? ?? ???? ???? ?? ????? ??????

फसल बरबाद होने पर मुआवजा देने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन फोटो नं 9 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सोमवार को ज्ञापन सौपने पहुंचे लोग.संवाददाता, साहिबगंजकरम पहाड़ के दर्जनों पहाड़िया के खेतों का फसल पानी के बरबाद हो जाने को लेकर सोमवार को दर्जनों पहाड़िया ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा देने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

फसल बरबाद होने पर मुआवजा देने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन फोटो नं 9 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सोमवार को ज्ञापन सौपने पहुंचे लोग.संवाददाता, साहिबगंजकरम पहाड़ के दर्जनों पहाड़िया के खेतों का फसल पानी के बरबाद हो जाने को लेकर सोमवार को दर्जनों पहाड़िया ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीण कामेश्वर पहाड़िया ने कहा कि फसल बरबाद होने से जिसके कारण हम सभी करम पहाड़ के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने लिखा है कि हमारे करम पहाड़ के गांवों का उचित छानबीन करवा कर गांववासी के क्षतिपूर्ति व कठिनाइयाें को दूर किया जाय. मौके पर कामेश्वर पहाड़िया, जगलू पहाड़िया, जाजी पहाड़िया, छोटा गांगू, कमलदेव मालतो, एतवारी पहाड़िया, मनोज मालतो सहित दर्जनों पहाड़िया उपस्थित थे. इधर डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version