ओके ::: 15 दिसंबर तक सभी खदानों में पोल व बोर्ड लगा दें-डीसी कार्याल कक्ष में डीसी ने की खनन विभाग की बैठकमाइनिंग प्लान पर अविलंब रिपोर्ट देने का दिया निर्देशबिना चालान पत्थर लोड करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देशफोटो नं 9 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते डीसी. संवाददाता, साहिबगंज15 दिसंबर तक सभी खदानों में पोल व बोर्ड लगा दें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में खनन विभाग की बैठक को संबोधित करते हुये कही. उन्होंने कहा कि जो कार्य लंबित है, उसे शीघ्र पूरा करें. माईिनंग प्लान जिनको मिल गया हैं वे तो ठीक है नहीं तो सभी लोग अविलंब रिपोर्ट जमा करें. उन्होंने मास्क व मजदूरों को सुविधा देने तथा क्रेशर व खदान में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी खदान की सीमा में पोल लगाने तथा बोर्ड अवश्य लगा लेने की बात कही. बिना चलान के पत्थर लोड करनेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. सभी सीओ से सीमांचल की सूची तथा डीएफओ से वन क्षेत्र की सूची की जानकारी लेने की बात कही. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम, पत्थर व्यवसायी संघ के बोदी सिन्हा, सुनील सिंह, कृष्णा साह, रमेश डाेकानिया, सुनील गुप्ता, कमल झाबरा, शंकर सिंह, मुरारी केजरीवाल, सुशील भरतिया, प्रकाश केडिया, इमरान सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
??? ::: 15 ?????? ?? ??? ?????? ??? ??? ? ????? ??? ???-????
ओके ::: 15 दिसंबर तक सभी खदानों में पोल व बोर्ड लगा दें-डीसी कार्याल कक्ष में डीसी ने की खनन विभाग की बैठकमाइनिंग प्लान पर अविलंब रिपोर्ट देने का दिया निर्देशबिना चालान पत्थर लोड करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देशफोटो नं 9 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते डीसी. संवाददाता, साहिबगंज15 दिसंबर तक सभी खदानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement