??? :: ????????? ?? ??? ???????? ? ?????? ?? ????? ????
ओके :: महागठबंधन की जीत कांग्रेस व झामुमो ने मनाया जश्नफोटो संख्या- 15 व 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन: झामुमो व कांग्रेस कार्यालय में खुशी मनाते कार्यकर्ता. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ व मिठाई बांट खुशी का इजहार किया है. […]
ओके :: महागठबंधन की जीत कांग्रेस व झामुमो ने मनाया जश्नफोटो संख्या- 15 व 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन: झामुमो व कांग्रेस कार्यालय में खुशी मनाते कार्यकर्ता. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ व मिठाई बांट खुशी का इजहार किया है. झामुमो प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष हाजी सेराजुल शेख के नेतृत्व में खुशी मनाई गई. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साम्प्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मौके पर जमीरूद्दीन शेख, मौलाना अनिसूर रहमान, नैमुद्दीन शेख, युसुफ शेख मौजूद थे. वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष उदय लखवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े व मिठाई बांट खुशी का इजहार किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अहंकार की हार हुई है. विनम्रता की जीत हुई है. मौके पर विवेक गोस्वामी, असलम अंसारी, अब्दुल आलीम, मनीष सिंह, दादु सिंह, गौरत, शुभजीत, संतु सहित अन्य मौजूद थे.