?????? ?? ??? 112 ? ????? ?? ??? 181 ?? ???? ???????
मुखिया के लिए 112 व वार्ड के लिए 181 ने किया नामांकन 09 नवंबर फोटो संख्या- 20, 21, 22 व 23 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-पाकुडि़या में नामांकन कराने जाती मुखिया प्रत्याशी सुनीता हांसदा, दाउत मरांडी, जयधन मुर्मू व अमड़ापाड़ा में नामंाकन करते मुखिया प्रत्याशीप्रभात खबर टोली, पाकुड़िया/अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन […]
मुखिया के लिए 112 व वार्ड के लिए 181 ने किया नामांकन 09 नवंबर फोटो संख्या- 20, 21, 22 व 23 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-पाकुडि़या में नामांकन कराने जाती मुखिया प्रत्याशी सुनीता हांसदा, दाउत मरांडी, जयधन मुर्मू व अमड़ापाड़ा में नामंाकन करते मुखिया प्रत्याशीप्रभात खबर टोली, पाकुड़िया/अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिये सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मुखिया पद के 37प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इसमें सुनीता हांसदा, जयधन मुर्मू, बनियापसार, सलोमी बेसरा, दाऊद मरांडी, उर्मिला हांसदा, ढेना मरांडी, वन्नवग्राम, रोसन्न मरांडी है. वहीं वार्ड सदस्य पद पर 95 प्रत्याशी ने नामांकन किया. अमड़ापाड़ा में मुखिया पद के लिए कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें निंबुलाल मुर्मू, मेरीमुनी किस्कू, सभाषीनी हेंब्रम आदि हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. लिट्टीपाड़ा में मुखिया पद के लिए 45 प्रत्याशी ने नामांकन किया है. वहीं वार्ड सदस्य पद पर कुल 66 ने नामांकन किया है.