25 ??? ????? ?? ????? ?? ?????? ?? ??????
25 लाख रुपये के फूलों के करोबार की उम्मीदफोटो नं0 10 एसबीजी 6 हैकैपसन सजा फुलो की दुकानप्रतिनिधि, साहिबगंज दीपावली में लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. जिसमें कागज के फूलों के साथ-साथ गेंदा के फूलों को सजाने का प्रचलन है. वहीं शहर में फूलों की लड़ियों से घरों के सजाने के फैशन […]
25 लाख रुपये के फूलों के करोबार की उम्मीदफोटो नं0 10 एसबीजी 6 हैकैपसन सजा फुलो की दुकानप्रतिनिधि, साहिबगंज दीपावली में लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. जिसमें कागज के फूलों के साथ-साथ गेंदा के फूलों को सजाने का प्रचलन है. वहीं शहर में फूलों की लड़ियों से घरों के सजाने के फैशन के चलते इस वर्ष शहर के 25 टीम कोलकाता सेे गेंदा के फूल लेकर हावड़ा- जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज पहुंच गये. जानकारी के अनुसार शहर में 25 लाख रुपये के फूलों के कारोबार होने के आसार हैं. वहीं गेंदा फूल 5 से 10 रुपये प्रति लड़ी के हिसाब से बिकती है. इसके साथ ही कृत्रिम फूलों की दुकाने सजी हुई है. इस बाबत फूल बिक्रेता बबुआ केशरी, दिलीप चौरसिया, सुभाष मोदी ने बताया कि दीपावली पर लोगों द्वारा कागज के माला एवं साज सज्जा सजाने की परंपरा है. जिसके कारण लोगों की बाजार में भीड़ बढ़ गई है.