???? ???? ??? 1968 ?? ?? ??? ????

केएन क्लब में 1968 से हो रही पूजा साहिबगंज. शहर के कृष्णनगर स्थित केएन क्लब में काली पूजा का आयोजन 1968 से हो रहा है. यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती है. समिति आयोजन पर एक लाख 25 हजार खर्च होगी. यहां का विसर्जन जुलूस शानदार रहेगा. किनारे स्थित काली मंदिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:06 PM

केएन क्लब में 1968 से हो रही पूजा साहिबगंज. शहर के कृष्णनगर स्थित केएन क्लब में काली पूजा का आयोजन 1968 से हो रहा है. यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती है. समिति आयोजन पर एक लाख 25 हजार खर्च होगी. यहां का विसर्जन जुलूस शानदार रहेगा. किनारे स्थित काली मंदिर में वर्ष 1965 से काली पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां बने स्थायी मंदिर में काली पूजा पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है.