???… ??????? ?? ????? ???????? ?? ??? ?????
ओके… दीपावली पर रंगीन मिठाइयों से सजे बाजार साहिबगंज. दीपावली को लेकर बाजार में मिट्टी के खिलौने व मिट्टी से बने हाथी-घोड़े की बिक्री मंगलवार को जमकर हुई. कई आकारों में रंग-बिरंगी मिठाइयां भी बाजारों की रौनक बढ़ाती रही. छोटे-छोटे आकर्षक घरौंदे भी बाजार में मिलने लगे है. दिवाली के दिन बेटियों द्वारा घरौदों में […]
ओके… दीपावली पर रंगीन मिठाइयों से सजे बाजार साहिबगंज. दीपावली को लेकर बाजार में मिट्टी के खिलौने व मिट्टी से बने हाथी-घोड़े की बिक्री मंगलवार को जमकर हुई. कई आकारों में रंग-बिरंगी मिठाइयां भी बाजारों की रौनक बढ़ाती रही. छोटे-छोटे आकर्षक घरौंदे भी बाजार में मिलने लगे है. दिवाली के दिन बेटियों द्वारा घरौदों में मिट्टी के खिलौने सजाने और मिठाइयों से पूजा करने की परंपरा है. इस अवसर पर खिल, मूढ़ी की मांग भी अच्छी- खासी रहती है. रंग-बिरंगे खिलौनों से सजी दुकानेंबाजार में मिट्टी से बने खिलौनों की दुकानें भी सज गई हैं. हर दुकान में विभिन्न तरह के खिलौने बेचे जा रहे हैं. गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा का विशेष महत्वसाहिबगंज: दीपावली में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा का विशेष महत्व होता है. लोग जमकर गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की खरीदारी करते हैं. दर्जनों दुकानें गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा से सज गई है. मिट्टी से बनी गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमा उपलब्ध है. चाइनीज गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं की भी बिक्री हुई.