???::???-??? ?? ?? ??? ???

ओके::लुक-छिप कर चल रहा जुआ संवाददाता, साहिबगंजदीपावली ,धनतेरस के एक दिन पूर्व से ही शहर के गली व नुक्कड़ों में लुक-छिप कर जुआ व लॉटरी का खेल शुरू हो गया है. कुछ लोग यूं ही हाथ आजमने तो कुछ लोग दीपावली पर भाग्य आाजमाने के लिये नुक्कड़ व गलियों में मंडली बनाकर जुआ खेल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:06 PM

ओके::लुक-छिप कर चल रहा जुआ संवाददाता, साहिबगंजदीपावली ,धनतेरस के एक दिन पूर्व से ही शहर के गली व नुक्कड़ों में लुक-छिप कर जुआ व लॉटरी का खेल शुरू हो गया है. कुछ लोग यूं ही हाथ आजमने तो कुछ लोग दीपावली पर भाग्य आाजमाने के लिये नुक्कड़ व गलियों में मंडली बनाकर जुआ खेल रहे हैं. शहर के गुल्लीभट्ठा, तालबन्ना, मछुआ पट्टी, पुरानी साहिबगंज, जिरवाबाड़ी मुहल्लों के नुक्कड़ों में जमकर जुआ का खेल हो रहा है. इसके साथ ही शहर में भुटान लॉटरी, सिक्किम लॉटरी की मांग बढ़ गयी है. वहीं शहर में ऑनलाइन लॉटरी का धंधा भी जोरों पर है. इधर शहर के नगर थाना पुलिस, जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस एवं जिला पुलिस के जवान जहां जुआ को रोकने के लिये गश्ती कर रही है.

Next Article

Exit mobile version