20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ??? ?? ?????? ??????

कालीतल्ला छठ घाट की स्थिति नारकीय 10 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कालीतल्ला स्थित छठ घाटप्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र स्थित कालीतल्ला तालाब में पिछले 25 वर्षों से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा होती हाे रही है. उक्त तालाब में सर्वप्रथम अभियान क्लब के सदस्यों द्वारा पूजा प्रारंभ करवायी गयी थी. वर्तमान में उक्त तालाब में […]

कालीतल्ला छठ घाट की स्थिति नारकीय 10 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कालीतल्ला स्थित छठ घाटप्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र स्थित कालीतल्ला तालाब में पिछले 25 वर्षों से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा होती हाे रही है. उक्त तालाब में सर्वप्रथम अभियान क्लब के सदस्यों द्वारा पूजा प्रारंभ करवायी गयी थी. वर्तमान में उक्त तालाब में दो समितियों द्वारा छठ घाट बनाकर पूजा की जाती है. इस छठ घाट की साफ-सफाई अब तक प्रखंड प्रशासन के द्वारा नहीं कराया गया है. यहां सालों भर घाट के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा घरों का कूड़ा-कचरा तालाब में फेंका जाता है. जिस कारण तालाब के घाटों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. तालाब में बंगाली पाड़ा, कालीतल्ला, कहारपाड़ा, घोराइपोखर, सीमलतल्ला, विवेकानंद पथ, बाबूपाड़ा सहित अन्य मुहल्लों के सैकड़ों परिवार के लोग छठ पर्व मनाने आते हैं.कहते हैं ग्रामीणफोटो-02-बाबूसोना दाससमिति के अध्यक्ष ने बताया कि छठ पर्व को लेकर न्यू यूथ क्लब द्वारा प्रतिवर्ष घाटों व तालाबों की साफ-सफाई की जाती है.- बाबूसोना दासफोटो-03-अभिजीत चौधरी लोगों द्वारा तालाबों में कूड़ा फेंकने से तालाब व घाटों की गंदगी तो होती ही है. जिस कारण तालाब का जल प्रदूषित हो जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.-अभिजीत चौधरी फोटो-04-रॉकी रमानीप्रशासन द्वारा अगर तालाब की साफ-सफाई होती है तो समिति को ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. हालांकि समिति द्वारा साफ-सफाई की जाती है.- रॉकी रमानीफोटो-05-जयंत दाससमिति द्वारा घाटों में विशेष साज-सज्जा किया जाता है. छठ पर्व नजदीक आ रहा है. स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधि को भी घाटों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए.- जयंत दासफोटो-06-पोंटू दासछठ पर्व को लेकर साफ-सफाई के अलावे सड़कों व घाटों में लाइटिंग की व्यवस्था समिति द्वारा किया जाता है. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से भी घाटों में विशेष व्यवस्था की जाती है. – पोंटू दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें