?????? ?? ?? ??????????? ?? ??????? ???? ????

मुखिया के नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस उधवा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उधवा प्रखंड में नाम वापसी के लिये मंगलवार को नौ आवेदन प्राप्त हुए. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने बताया कि दक्षिण पलासगाछी पंचायत से सेलीम शेख, फिरदौशी बीबी, उत्तर पियारपुर से इसरत फातेमा, दक्षिण सरफराजगंज से सुकुरूद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:06 PM

मुखिया के नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस उधवा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उधवा प्रखंड में नाम वापसी के लिये मंगलवार को नौ आवेदन प्राप्त हुए. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने बताया कि दक्षिण पलासगाछी पंचायत से सेलीम शेख, फिरदौशी बीबी, उत्तर पियारपुर से इसरत फातेमा, दक्षिण सरफराजगंज से सुकुरूद्दीन शेख, मध्य पियारपुर से मो मसीउर शेख, आतापुर से तालामय किस्कू, चांदशहर से रोजीना खातून, पश्चिम प्राणपुर से शाहजहां अली तथा जोंका से सुनीता हेंब्रम ने नाम वापसी के लिये आवेदन दिया है.11 वार्ड प्रत्याशियों का नामांकन रद्द वहीं वार्ड सदस्य पद के11 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि इसरत जहां सुतियारपाड़ा, सलबीना बीबी पतौड़ा, भागवत मंडल पश्चिमी उधवा, ललिता देवी पूर्वी उधवा, अब्दुल रशीद पूर्वी उधवा दियारा, सीमा बीबी अमानत, मो हुसैन अली दक्षिण पलासगाछी, अजरूद्दीन हुसैन उत्तर पियारपुर, सबीना बीबी कटहलबाड़ी, मो सज्जाद अली मोहनपुर, खबासुद्दीन शेख, मोहनपुर के नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया है. वहीं 12 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि रखी गयी है तथा 14 को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version